व्‍यापार में शिक्षा का महत्‍व और graduation से होने वाले लाभ

शिक्षा का महत्‍व

Introduction

शिक्षा का महत्‍व समझने या एक व्‍यापारी के लिए शिक्षा का महत्‍व समझने से पहले, शिक्षा के उपयोग और शिक्षा से होने वाले लाभों से परिचित होना होगा। 

एक सफल कम्‍पनी दुनियां के किसी-भी दूसरे व्‍यवसाय (कला, नौकरी) की तुलना में बहुत अधिक लाभ कमाकर देती है। इसलिए बहुत से व्‍यापारी एक सफल कम्‍पनी बनाकर अरबपति बन जाते है। अरबपति ना भी बने तो वह बहुत अधिक मात्रा में लाभ कमाते है।

इसलिए लोग इनके बारे में जानना चाहते है।

दूसरी ओर शिक्षा को किसी व्‍यवसाय (profession) में जाने का आधार माना गया है।

एक इंसान जिस क्षेत्र में जाना चाहता है, वह उस विशेष क्षेत्र के लिए बनाई गई शिक्षा लेकर उसमें जा सकता है।

इसलिए शिक्षा का महत्‍व है।

तो, सफल व्‍यापार के परिणामों को देखते हुए लोग व्‍यापार से सम्‍बंधित शिक्षा के बारे में हमेशा उत्‍सुक रहते है और वह निम्‍न सवालो के जवाब जानना चाहते है-

  1. व्‍यापारी बनने के लिए किस तरह की शिक्षा की जरुरत होती है?
  2. क्‍या व्‍यापारी बनने के लिए शिक्षा को बीच में छोड़ना (college dropout) चाहिए?
  3. अरबपतियों ने किस क्षेत्र से अपनी शिक्षा पूरी की है?

एक सामान्‍य इंसान जो व्‍यापार करने को लेकर सकारात्‍मक है, वह इन सवालों के जवाब जानना चाहता है। लेकिन यह ऐसे सवाल है जिनके जवाब हर किसी के पास नही है।

ऐसे सवालो का जवाब देने के लिए व्‍यापार को सफल बनाने का ज्ञान होना जरुरी है, इन पर अलग-अलग तरह से research करना जरुरी है, अरबपतियों की शिक्षा के बारे में जानकारी होना जरुरी है, शिक्षा के महत्‍व के बारे में जागरुक होना जरुरी है और व्‍यापार को सफल बनाने वाली शिक्षा की जानकारी होना जरुरी है।

इसलिए एक सामान्‍य इंसान जो व्‍यापार शुरु करना चाहता है, वह इंटरनेट पर इन सवालो के जवाब जानने की कोशिश करता है।

इंटरनेट पर जानकारी लेने के प्रमुख दो रास्‍ते है-

  1. Articles
  2. Videos

इन दोनो रास्‍तों को अपनाकर कोई भी इंसान व्‍यापारिक शिक्षा के बारे में जान सकता है और अरबपतियों के जीवन के बारे में भी जानकारी ले सकता है।

लेकिन आपको यह समझना होगा कि जो लोग articles या videos बनाते है, उनका अपना लक्ष्‍य दूसरो को जानकारी देने के अलावा अपने content पर अधिक-से-अधिक लोगो को लाना भी होता है। जिससे वह अधिक लाभ कमा सके।

इसलिए articles की featured image और videos के thumbnails ऐसे बनाए जाते है, जिस पर अधिक-से-अधिक लोग click करे।

साथ ही इन articles और videos में दिया गया content ऐसा होता है, जिसमें एक सामान्‍य इंसान भी व्‍यापार को सफल बनाने की संभावना देख सके।

इनकी featured image और thumbnails में कभी यह लिखा हुआ नही मिलेगा या इनका content इस पर आधारित नही होगा कि ‘‘15 साल तक मेहनत कीजिए और एक कम्‍पनी बनाईए’’

इन पर हमेशा इसी तरह के वाक्‍य लिखे हुए मिलते है कि ‘कैसे एक college dropout ने हजारो करोड़ की कम्‍पनी बना दी’

इस तरह के articles या videos इसलिए बनाए जाते है, क्‍योंकि इनमें दिखाया जाने वाले सफर आसान लगता है, दूसरी ओर ‘‘15 साल तक मेहनत कीजिए और एक कम्‍पनी बनाईए’’ जैसी featured image या thumbnails पर आधारित articles या videos में दिखाया जाने वाला सफर मुश्किल और लम्‍बा लगता है।

इंसान सफलता को हमेशा जल्‍दी पाना चाहता है और मुश्किलो का सामना किए बिना पाना चाहता है, इसलिए वह आसान सफर को ही चुनता है।

तो, व्‍यापारिक शिक्षा, व्‍यापारियों की शिक्षा, व्‍यापार में शिक्षा का महत्‍व, business studies, business education, business courses और educational qualifications of billionaires ऐसे विषय है, जिन पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए।

और इन पर आधारित जानकारी को इंटरनेट के माध्‍यम से समझने का प्रयास करने से पता चलता है कि बहुत कम articles या videos में सही जानकारी दी हुई होती है।

इस लेख में व्‍यापार और शिक्षा से सम्‍बंधित महत्‍वूपर्ण पहलुओं और बिन्‍दुओं पर विस्‍तार से चर्चा की गई है।

The Myth of the College Dropout

दुनिया के सफल व्‍यापारियों/अरबपतियों के बारे में समय-समय पर कई समानताएं खोजी जाती रही है, जिसमें इनके गुणों और विशेषताओं का अध्‍ययन किया जाता है।

ताकि सामान्‍य लोगो और व्‍यापार शुरु करने वाले लोगो को इनके बारे में सही जानकारी मिल सके और वह भी अपने व्‍यापार को सफल बनाकर एक सफल व्‍यापारी बन सके।

इनमें एक ऐसी ही समानता है जिसके बारे में बार-बार देखने, सुनने और पढ़ने को मिलता है और वह है- college dropout लेकर कोई स्‍टार्टअप शुरु करना और उसे एक सफल कम्‍पनी तक पहुंचाना।

इस तरह की जानकारी लेने से students को लगता है कि उन्‍हें भी अपनी शिक्षा को बीच में छोड़कर कोई स्‍टार्टअप शुरु करना चाहिए।

college dropout का यह pattern वास्‍तविकता है या नही? यह समझना जरुरी है।

इसे दी गई link की सहायता से समझा जा सकता है-

The Myth of the College Dropout (कॉलेज छोड़ने का मिथक)

Dropping Out of College for a Startup: Right or Wrong

शिक्षा को सफलता तक पहुंचने का रास्‍ता माना गया है, लेकिन जब कोई इसे छोड़कर सफलता पाता है तो हमारा ध्‍यान उस पर सबसे पहले जाता है।

यही सब अपनी शिक्षा को बीच में छोड़कर सफल हुए व्‍यापारियों के साथ होता है, एक अनुमान से 40 से 50 प्रतिशत अरबपतियों के पास bachelor degree है।

फिर भी हमारा ध्‍यान उनकी तरफ अधिक होता है, जिन्‍होंने अपनी शिक्षा को बीच में छोड़कर सफलता पाई हुई होती है। इनकी संख्‍या 20 से 30 प्रतिशत है।

व्‍यापार शुरु करने के लिए किसी भी तरह की शिक्षा की जरुरत नही होती है और इसे शुरु करने के लिए अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ा जा सकता है, लेकिन यह फैसला तब लेना चाहिए जब आपका स्‍टार्टअप सफल हो चुका हो या फिर आपको पूरा विश्‍वास हो कि यह श‍त-प्रतिशत सफल ही होगा।

अगर आप इसे विस्‍तार से समझना चाहते है, तो नीचे दी गई link की सहायता से पूरा लेख पढ़े-

College Dropout for Startup (क्‍या स्‍टार्टअप के लिए कॉलेज छोड़ देना चाहिए?)

What to Do as a Student?

The Myth of the College Dropout (कॉलेज छोड़ने का मिथक) के शीर्षक वाले लेख से समझ आता है कि अपनी शिक्षा को बीच में छोड़कर सफल हुए व्‍यापारियों की संख्‍या, शिक्षा को पूरा करने के बाद सफल हुए व्‍यापारियों की संख्‍या से कम है।

फिर भी हमारा ध्‍यान अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद सफल हुए व्‍यापारियों की तुलना में उनकी तरफ अधिक होता है, जिन्‍होंने व्‍यापार को सफल बनाने के लिए अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ दिया हो।

शिक्षा को सफल होने का आधार माना गया है, लेकिन जब कोई इंसान इसके बीना सफलता पाता है तो हमारा ध्‍यान उस पर सबसे पहले जाता है, यह मानव व्‍यवहार है।

दूसरी ओर College Dropout for Startup (क्‍या स्‍टार्टअप के लिए कॉलेज छोड़ देना चाहिए?) के शीर्षक वाले लेख से समझ आता है कि व्‍यापार को सफल बनाने के लिए जिस तरह के व्‍यक्तिगत विकास, बिजनेस आईडिया, निवेश, व्‍यापारिक ज्ञान, व्‍यापारिक कौशल, सामाजिक कौशल, मानव व्‍यवहार की समझ का उपलब्‍ध होना जरुरी है, वह एक student life या 21-22 साल की उम्र से कम में होना लगभग असंभव ही है।

दूसरे शब्‍दो में कहा जाए तो, स्‍टार्टअप शुरु करने के लिए आपके पास-

  • बिजनेस आईडिया होना चाहिए।
  • पर्याप्‍त मात्रा में निवेश उपलब्‍ध होना चाहिए।
  • व्‍यापारिक ज्ञान होना चाहिए।
  • व्‍यापारिक कौशल होना चाहिए।
  • सामाजिक कौशल होना चाहिए।
  • स्‍टार्टअप को सफल बनाने का स्‍पष्‍ट समय तय होना चाहिए।
  • और यह सब अपनी शिक्षा को पूरा करने से पहले होना चाहिए।

उक्‍त बिन्‍दुओं में दर्शाई गई मानसिकता, साधन और सुविधाएं, क्षमता, ज्ञान और कौशल और समय का स्‍पष्‍ट होना 21-22 साल की उम्र से कम के students के जीवन में होना लगभग असंभव है।

लेकिन कुछ संभावनाएं हो सकती है, जैसे-

  • हो सकता है कि बहुत से students व्‍यापार शुरु करना चाहते हो, लेकिन उनके पास कोई बिजनेस आईडिया ना हो।
  • बहुत से students के पास बिजनेस आईडिया हो, लेकिन उसे किस तरह से अमल में लाना है? इस‍का ज्ञान ना हो।
  • बहुत से students के पास बिजनेस आईडिया और उसे अमल में लाने का ज्ञान और कौशल हो, लेकिन उनके पास पर्याप्‍त मात्रा में निवेश उपलब्‍ध ना हो।
  • बहुत से students के पास बिजनेस आईडिया, पर्याप्‍त निवेश, व्‍यापारिक ज्ञान और कौशल हो लेकिन स्‍टार्टअप को सफल बनाने का स्‍पष्‍ट समय तय ना हो।
  • यह भी हो सकता है कि स्‍टार्टअप को सफल बनाते हुए, शिक्षा को पूरा करने के अधिक समय लग जाए।

तो, स्‍टार्टअप शुरु करने और उसे सफल बनाने के लिए जो आवश्‍यक है, वह पूर्ण रुप से उपलब्‍ध होना चाहिए।

यह सब एक student life में होना संभव नही है, इसलिए स्‍टार्टअप शुरु करने के लिए अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ने की सलाह नही दी जा सकती है।

The Advantages of College/Degree

अगर आप student है और भविष्‍य में व्‍यापार करने योजना बना रहे है, तो अब तक की हुई चर्चा से यह समझ चुके होंगे कि अपनी शिक्षा को बीच में नही छोड़ना चाहिए।

स्‍टार्टअप तो शिक्षा के पूरी होने के बाद भी शुरु किया जा सकता है।

शिक्षा को पूरा करने के और भी कई लाभ है, जो इस प्रकार से है-

  1. बहुत सी कम्‍पनियों के संस्‍थापक पहले किसी दूसरी कम्‍पनी में नौकरी करते थे। वह अपना स्‍टार्टअप शुरु कर सकते थे, उनके पास पर्याप्‍त ज्ञान और कौशल भी था।

लेकिन फिर भी वह किसी दूसरी कम्‍पनी में नौकरी इसलिए करते थे क्‍योंकि उनके पास स्‍टार्टअप शुरु करने के लिए लगने वाला निवेश उपलब्‍ध नही था।

इस‍की बहुत अधिक संभावना है कि आपके पास एक बिजनेस आईडिया हो, व्‍यापारिक ज्ञान और कौशल हो लेकिन अपना स्‍टार्टअप शुरु करने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में निवेश या बचत उपलब्‍ध ना हो।

ऐसी स्थिति में आपको किसी दूसरी कम्‍पनी में नौकरी करनी पड़ सकती है।

अपनी शिक्षा पूरी होने या degree होने के कारण कही नौकरी मिलना आसान होता है, उनकी तुलना में जिन्‍होंने अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया हो या जिनके पास किसी क्षेत्र की degree ना हो।

  1. हो सकता है कि आपके पास एक बिजनेस आईडिया हो, कुछ मात्रा में बचत भी उपलब्‍ध हो लेकिन उस आईडिया को अमल में कैसे लाया जा सकता है? यह पता ना हो।

दूसरे शब्‍दो में कहा जाए तो व्‍यापारिक ज्ञान और व्‍यापारिक कौशल ना हो।

ऐसी स्थिति में अपने बिजनेस आईडिया से सम्‍बंधित क्षेत्र की दूसरी कम्‍पनी में कुछ समय के लिए नौकरी की जा सकती है और अपने बिजनेस आईडिया से सम्‍बंधित क्षेत्र के लिए आवश्‍यक ज्ञान लिया जा सकता है और आवश्‍यक कौशल को विकसित किया जा सकता है।

शिक्षा को पूरा करने के बाद आप किसी कम्‍पनी में ऐसे पद के लिए आवेदन कर सकते है, जिस पद पर रहते हुए कम्‍पनी के बिजनेस मॉडल को समझा जा सकता है और जहां पर वेतन भी अधिक मिलता हो।

यह आपके व्‍यापारिक ज्ञान को बढ़ाने और व्‍यापारिक कौशल को विकसित करने में एक बहुत बड़ा योगदान देगा।

  1. शिक्षा पूरी होने के बाद अधिकतर students किसी सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लग जाते है। वह 3,4 या 5 साल किसी सरकारी नौकरी के तैयारी करने में लगा देते है। कुछ students इससे अधिक समय भी देते है।

लेकिन जब उनका किसी नौकरी के लिए चयन नही हो पाता है, तो उन्‍हें किसी कम्‍पनी में नौकरी करनी पड़ती है, पारिवारिक व्‍यवसाय में कार्य करना पड़ता है या अपना कोई छोटा-सा स्‍टार्टअप शुरु करना पड़ता है।

यह फैसले इसलिए लिए जाते है क्‍योंकि अब परिस्थिति बदल चुकी है, अब सरकारी नौकरी की तैयारी में अधिक समय नही दिया जा सकता है और अब जिम्‍मेदारियां निभाने का समय आ चुका है।

यही नजरियां (perspective) बिजनेस आईडिया के लिए भी लागू होता है।

अपनी शिक्षा पूरी होने के कुछ सालो बाद तक अगर आपके पास कोई बिजनेस आईडिया ना हो तो उसके आने तक अपने व्‍यवसायिक जीवन (professional life) को रोका नही जा सकता है।

एक इंसान के अंदर बिजनेस आईडिया आने का कोई स्‍पष्‍ट समय नही होता है। वह स्‍कूल में पढ़ते हुए भी आ सकता है, कॉलेज में पढ़ते हुए भी आ सकता है, कही नौकरी करते हुए भी आ सकता है, बेरोजगार रहते हुए भी आ सकता है, नौकरी करने के 10 साल बाद भी आ सकता है और एक व्‍यापारी जो अपनी कम्‍पनी को संचालित कर रहा हो उसे भी आ सकता है।

हो सकता है कि कोई बिजनेस आईडिया ना भी आए।

शिक्षा के पूरा होने के बाद अगर कोई बिजनेस आईडिया ना आए तो कही नौकरी की जा सकती है। अगर फिर भी ना आए तो अपनी नौकरी को जारी रखा जा सकता है और अगर फिर भी कोई बिजनेस आईडिया ना आए तो जीवनभर के लिए कोई नौकरी की जा सकती है, लेकिन बिजनेस आईडिया आने तक अपने व्‍यसायिक जीवन को पूरी तरह से रोका नही जा सकता है।

शिक्षा के पूरा होने से व्‍यवसायिक जीवन (professional life) के विकल्‍प खुले रहते है।

जिस क्षेत्र से शिक्षा पूरी की गई है, आप उस क्षेत्र में कोई बिजनेस आईडिया आने तक नौकरी कर सकते है और अपने व्‍यवसायिक जीवन को जारी रख सकते है।

Types of Education from Business Education Perspective

तो, व्‍यापार करने के लिए शिक्षा की जरुरत नही है, फिर भी व्‍यापार में शिक्षा का महत्‍व है।

इसलिए अपनी शिक्षा को जरुर पूरा करना चाहिए।

अगर आप व्‍यापार करना चाहते है और अपनी शिक्षा को भी पूरा करना चाहते है, तो व्‍यापार शुरु करने के नज़रिए से शिक्षा निम्‍न प्रकार की हो सकती है-

1. School Students

इसमें वह छात्र आते है, जो भविष्‍य में व्‍यापार शुरु करना चाहते है, लेकिन जो अभी स्‍कूल में है।

Advice

अपने व्‍यवसायिक जीवन में किसी एक क्षेत्र का चुनाव करना, उसमें दिखाई देने वाले meaning पर निर्भर करता है।

स्‍कूल में पढ़ने वाले छात्रों की उम्र कम होती है, उम्र के बढ़ने के साथ उन्‍हें कई अनुभव होंगे और उनके मन में व्‍यापार को चुनने के अलावा भी कई दूसरे व्‍यवसायों को चुनने का विचार आएगा।

इसलिए इन्‍हें पहले अपने स्‍कूल की शिक्षा को पूरी करनी चाहिए, व्‍यवसायिक जीवन में किसी एक क्षेत्र को चुनने का फैसला बाद में भी लिया जा सकता है।

2. College Students

इसमें वह छात्र आते है, जो भविष्‍य में व्‍यापार शुरु करना चाहते है, लेकिन जो अभी कॉलेज में है।

इनको 2 वर्गो में बांटा जा सकता है-

a. जो व्‍यापार से सम्‍बंधित शिक्षा ले रहे है।

अगर यह भविष्‍य में व्‍यापार शुरु करना चाहते है और व्‍यापार से सम्‍बंधित शिक्षा भी ले रहे है, तो इन्‍हें कई प्रकार के लाभ होंगे।

इनके लिए व्‍यापार शुरु करना, दूसरे छात्रो की तुलना में आसान होगा क्‍योंकि यह व्‍यापार से सम्‍बंधित ज्ञान ले चुके होंगे और व्‍यापार के लिए आवश्‍यक कौशल को विकसित कर चुके होंगे।

Advice

इन्‍हें ध्‍यान रखना होगा कि यह व्‍यापार से मिलने वाले लाभ के कारण लालच में ना आए और पहले अपनी शिक्षा को पूरा करे।

b. जो व्‍यापार के अलावा दूसरे क्षेत्रो से शिक्षा ले रहे है।

इसमें वह छात्र आते है, जो भविष्‍य में व्‍यापार शुरु करना चाहते है, लेकिन वह व्‍यापार से सम्‍बंधित शिक्षा के अलावा दूसरे क्षेत्रों (कला, विज्ञान) से शिक्षा ले रहे है।

Advice

इन्‍हें भी अपनी शिक्षा को पूरा करने की सलाह माननी चाहिए।

अपनी शिक्षा को पूरा करने के अलावा अपने व्‍यापारिक ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है और व्‍यापारिक कौशल विकसित किए जा सकते है।

आज के समय में जो ज्ञान स्‍कूल, कॉलेज में पढ़ाया जाता है, वह ज्ञान इंटरनेट के माध्‍यम से भी लिया जा सकता है।

इसलिए इन्‍हें अपनी शिक्षा को पूरा करना चाहिए और इंटरनेट के माध्‍यम से अपने व्‍यापारिक ज्ञान को बढ़ाना चाहिए, साथ ही व्‍यापारिक कौशल विकसित करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

Conclusion

इस लेख में हमने जाना कि लोग कैसे व्‍यापारी बनने के लिए आवश्‍यक शिक्षा और अरबपतियों की शिक्षा के बारे में उत्‍सुक रहते है।

हमने The Myth of the College Dropout (कॉलेज छोड़ने का मिथक) के माध्‍यम से कॉलेज छोड़ने के मिथक पर चर्चा की और College Dropout for Startup (क्‍या स्‍टार्टअप के लिए कॉलेज छोड़ देना चाहिए?) के माध्‍यम से अपनी शिक्षा को पूरा करना चाहिए या नही? यह जाना।

हमने एक छात्र को क्‍या करना चाहिए? इसका जवाब जाना। व्‍यापार शुरु करने की अलग-अलग स्थितियों के बारे में जाना। College/Degree से होने वाले लाभों को भी समझा।

साथ ही “types of education from business education perspective” के माध्‍यम से स्‍कूल के छात्रों, कॉलेज के छात्रों, व्‍यापार की शिक्षा ले रहे छात्रों और व्‍यापार से सम्‍बंधित शिक्षा के अलावा किसी दूसरे क्षेत्रों से शिक्षा ले रहे छात्रों को क्‍या करना चाहिए? यह भी समझा।

अंत में यही कहा जा सकता है कि व्‍यापार शुरु करने के लिए शिक्षा की जरुरत नही है, लेकिन अगर आप छात्र है तो आपको अपनी शिक्षा को जरुर पूरा करना चाहिए।

इसलिए व्‍यापार शुरु करने के लिए शिक्षा की आवश्‍यकता ना होते हुए भी इसका महत्‍व है।

Share This Post On
Scroll to Top