Personal Development

Personal Development या व्‍यक्तिगत विकास व्‍यवसायिक सफलता की आधारशिला है। व्‍यापार की निरंतर विकसित हो रही दुनिया में व्‍यापारियों का अपना व्‍यक्तिगत विकास आवश्‍यक है। व्‍यापारिक सफलता बाहरी कारको पर निर्भर होती है, ऐसा माना जाता है लेकिन यह व्‍यापारी के आंतरिक पहलुओं पर भी निर्भर करती है। व्‍यापार में व्‍यक्तिगत विकास का अर्थ निरंतर अपनी क्षमताओं में वृध्दि करने से है। व्‍यक्तिगत विकास ना सिर्फ किसी एक व्‍यापारी के लिए आवश्‍यक है, बल्कि यह किसी कम्‍पनी के विकास में भी महत्‍वपूर्ण योगदान देता है, कम्‍पनी के संस्‍थापक और उच्‍च अधिकारियों का व्‍यक्तिगत विकास जितना अधिक होगा, कम्‍पनी भी उतनी ही तेजी से विकसित होगी।

इस श्रेणी (category) के माध्‍यम से व्‍यापार में व्‍यक्तिगत विकास से सम्‍बंधित महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर विस्‍तार से व्‍याख्‍या की गई है-

Scroll to Top