Knowledge & Skills

Knowledge & Skills या ज्ञान और कौशल व्‍यापार में सफल होने के लिए किसी व्‍यापारी के द्वारा लिए जाने वाले व्‍यापारिक ज्ञान और विकसित किए जाने वाले कौशल को कहा जा सकता है। इनके महत्‍व को एक-एक करके नीचे दिए गए विवरण (description) के द्वारा निम्‍न प्रकार से समझा जा सकता है-

Business Knowledge- किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए उस क्षेत्र का ज्ञान होना जरुरी होता है। ज्ञान के बिना किसी क्षेत्र को अपने लिए चुना भी नही जा सकता है और ना ही उसमें सफल हुआ जा सकता है। अपने बिजनेस आईडिया को अमल में लाने (implement) से क्‍या होगा? यह आपके लिए क्‍यूं जरुरी है? और अपने बिजनेस आईडिया को कैसे अमल में लाया जाए? या व्‍यापार कैसे किया जाए? इस तरह के सवालो के जवाब व्‍यापारिक ज्ञान और उसके महत्‍व को समझने से ही मिलते है।

Business Skills- जिस तरह व्‍यापार में सफल होने के लिए ज्ञान की आवश्‍यकता होती है, उसी तरह व्‍यापारिक कौशल की भी आवश्‍यकता होती है। कौशल के बिना किसी व्‍यापारिक क्षेत्र को अपने लिए चुना तो जा सकता है और लेकिन उसमें अधिक सफल नही हुआ जा सकता है। सफल होने के लिए आपके पास व्‍यावहारिक कौशल (practical skills) होना चाहिए। व्‍यापार करना अपने-आप में एक कौशल है। व्‍यापार कौशल से शुरु होता है और कौशल से ही संचालित होता है।

इस श्रेणी (category) के माध्‍यम से सही व्‍यापारिक ज्ञान लेने और व्‍यापार के लिए व्‍यावहारिक कौशल विकसित करने जैसे पहलुओं की व्‍याख्‍या की गई है-

Scroll to Top