Business Goals

Business Goals या व्‍यापारिक लक्ष्‍य किसी कम्‍पनी के वर्तमान की रणनीति और उसके भविष्‍य की आधारशिला होते है। कम्‍पनी किस दिशा में आगे बढ़ेगी? यह व्‍यापारिक लक्ष्‍य निर्धारित करते है, इसलिए व्‍यापारिक लक्ष्‍यों का निर्धारण आवश्‍यक और महत्‍वपूर्ण है। सभी कम्‍पनियों का सबसे बड़ा और सामान्‍य लक्ष्‍य लाभ कमाना होता है। कम्‍पनियां लाभ के कारण ही बाज़ार में आती है और व्‍यापारी लाभ के कारण ही व्‍यापार करते है। लेकिन सबसे बड़े लक्ष्‍य तक पहुँचने के लिए कई लक्ष्‍यों को हासिल करना पड़ता है, कई स्‍तरों को पूरा करना पड़ता है।

इस श्रेणी (category) के माध्‍यम से व्‍यापार के सबसे बड़े और सामान्‍य लक्ष्‍य के साथ ही अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण पहलुओं और लक्ष्‍यों पर विस्‍तार से व्‍याख्‍या की गई है-

Scroll to Top