Image credit: Freepik

आज के समय में अपने धन का प्रबंधन करना बहुत ही जरुरी हो गया हैं।

Image credit: Freepik

इसकी जरुरत को ध्‍यान में रखते हुए बहुत से लोग सीधे धन प्रबंधन के तरीके खोजने लगते हैं।

Image credit: Freepik

लेकिन अगर आपको धन प्रबंधन की सही परिभाषा नही पता हो तो आप गलत तरीके भी अपना सकते हैं।

Image credit: Freepik

आज हम धन प्रबंधन (money management ) की सही परिभाषा को समझेंगे।

Image credit: Freepik

धन प्रबंधन या money management  दो शब्‍दों से मिलकर बना हैं।

Image credit: Freepik

एक हैं धन (money) और दूसरा हैं प्रबंधन (management)

Image credit: Freepik

किसी देश की संवैधानिक व्‍यवस्‍था के द्वारा बनाई गई मुद्रा (currency), money या मुद्रा कहलाती है।

धन (money) की परिभाषा

Image credit: Freepik

प्रबंधन (management) की परिभाषा

प्रबंधन विशिष्ट लक्ष्यों को कुशलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए योजना बनाने, व्यवस्‍था करने, निर्देशन और नियंत्रण करने की प्रक्रिया है।

Image credit: Freepik

तो आईये धन प्रबंधन या money management  की सही परिभाषा को समझते हैं-

Image credit: Freepik

किसी मान्‍यता प्राप्‍त मुद्रा को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने की प्रक्रिया money management कहलाती है।