Image credit: Freepik

व्‍यापारियों या अरबपतियों का जीवन हर किसी को आकर्षित करता हैं।

Image credit: Freepik

चाहे कोई इंसान व्‍यापार ना भी करता हो।

Image credit: Freepik

सफल व्‍यापारी का जीवन हर तरह से संपन्‍न होता हैं।

Image credit: Freepik

लेकिन फिल्मी हस्तियों की तरह सफल व्यापारियों के जीवन का हर एक पहलु बाहर नही आता है।

Image credit: Freepik

इसलिए सामान्य लोग, संपन्न व्यापारियों की तुलना में फिल्मी हस्तियों के प्रति अधिक उत्सुक रहते है।

Image credit: Freepik

जब सामान्य लोगो को व्‍यापारिक जीवन के बारे में पता ही नही होगा तो वह उस तरह के जीवन से प्रभावित नही हो पाएंगे।

Image credit: Freepik

इसी तरह किसी स्टार्टअप शुरु करने वाले इंसान को अगर व्यापारिक जीवन के बारे में ना पता हो तो वह कम उत्साही होगा।

Image credit: Freepik

इससे मोटिवेशन पर असर पडे़गा।

Image credit: Freepik

व्‍यापार में सफल होने से पहले और बाद के जीवन में अन्तर को नही पहचाना गया तो आज की परिस्थितियों को बदलने का मोटिवेशन भी नही आएगा।

Image credit: Freepik

इसलिए व्‍यापार शुरु करने से पहले व्‍यापारिक जीवन के बारे में जानना जरुरी हैं।